जयपुर में चौंकाने वाला मामला: युवक के पेट से निकले 7 टूथब्रश और 2 लोहे के पन्ने, डॉक्टर भी रह गए हैरान

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मेडिकल मामला सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक तेज पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा, लेकिन जांच के बाद जो सामने आया, उसने डॉक्टरों को भी चौंका दिया। ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट से 7 टूथब्रश और 2 लोहे के पन्ने निकाले गए।

तेज पेट दर्द के बाद हुआ खुलासा

जानकारी के अनुसार युवक कई दिनों से पेट दर्द से परेशान था। जब दर्द असहनीय हो गया तो परिजन उसे जयपुर के एक अस्पताल लेकर पहुंचे। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने सोनोग्राफी (अल्ट्रासाउंड) कराने की सलाह दी। रिपोर्ट आते ही चिकित्सकों को पेट के अंदर कुछ असामान्य वस्तुएं नजर आईं, जिसके बाद तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया गया।

ऑपरेशन में निकलीं रोजमर्रा की वस्तुएं

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने युवक के पेट से 7 टूथब्रश और 2 लोहे के पन्ने निकाले। यह देखकर मेडिकल टीम भी हैरान रह गई, क्योंकि ऐसी वस्तुओं का पेट में जाना बेहद खतरनाक हो सकता है और जानलेवा स्थिति भी पैदा कर सकता है।

मानसिक बीमारी से ग्रसित था मरीज

डॉक्टरों के अनुसार, पूछताछ और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर यह सामने आया कि युवक मानसिक बीमारी से ग्रसित था। आशंका है कि इसी मानसिक स्थिति के कारण उसने समय-समय पर ये वस्तुएं निगल ली थीं। परिवार को इस बारे में पहले स्पष्ट जानकारी नहीं थी।

डॉक्टरों की चेतावनी

चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी का गंभीर परिणाम हो सकती हैं। अगर समय रहते इलाज न होता, तो युवक की जान को गंभीर खतरा हो सकता था। ऑपरेशन के बाद फिलहाल मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसे मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।

मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान जरूरी

यह मामला एक बार फिर इस बात की याद दिलाता है कि मानसिक स्वास्थ्य उतना ही महत्वपूर्ण है जितना शारीरिक स्वास्थ्य। समय पर पहचान और इलाज से ऐसे खतरनाक मामलों को रोका जा सकता है।

Exit mobile version