ग्राम जेरई में शिव महापुराण का आयोजन: गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, “हमारा सौभाग्य है”

भोपाल। सुरखी विधानसभा के ग्राम जेरई में आयोजित शिव महापुराण का श्रवण करने पहुंचे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने संत पं. विपिन बिहारी की आरती करते हुए दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हमारे ग्राम में शिव महापुराण का आयोजन हम सब का सौभाग्य है।”

शिव महापुराण के चौथे दिन महंत पं. विपिन बिहारी ने कथा का वाचन करते हुए कहा, “यह संसार शिव का है और संसार के कण-कण में शिव समाहित हैं। संसार को बचाने के लिए शिव जी ने हलाहल विष पिया। शिव की महिमा अपार है।” उन्होंने आगे कहा, “राम का मतलब शांति है, शिव का मतलब कल्याण है। संसार का कल्याण ही शिव है। शिव के इस संसार में भेदभाव नहीं है। जल ने कभी छुआछूत नहीं माना, उसने सब की प्यास बुझाई। धरती ने कभी अभिमान नहीं किया, लेकिन आजकल लोग अपने अभिमान में चूर हैं। समय बड़ा बलवान होता है, इसलिए समय रहते शिव का स्मरण करें। वह जगत का कल्याण करने वाले देव हैं।”

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, मुख्य यजमान संगीता रंजीत सिंह राजपूत, मूरत सिंह राजपूत, अनिल पीपरा, भाजपा जिला मंत्री देवेंद्र पप्पू फुसकेले सहित समस्त राजपूत परिवार एवं जेरई ग्रामवासी तथा आसपास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु कथा में शामिल हुए और पुण्य लाभ अर्जित किया। सभी ने मिलकर शिव महापुराण की आरती भी की।

Exit mobile version