भोपाल। मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना ने राजधानी भोपाल को शर्मसार कर दिया। जहाँ एक बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से निकाल दिया और उनका ATM कार्ड अपने पास रख लिया। लेकिन इसी अमानवीयता के बीच मंडल रेल चिकित्सालय, भोपाल के मेल नर्स सज्जन कुमार ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने सबका दिल छू लिया।
घटना आज सुबह की है, जब सज्जन कुमार हबीबगंज रेस्ट हाउस के पास बैडमिंटन खेलने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे एक बुजुर्ग महिला को बेहद दयनीय हालत में बैठे देखा। संवेदनशीलता दिखाते हुए वे तुरंत उनके पास पहुंचे। पूछताछ करने पर पता चला कि वह महिला लक्ष्मी बाई हैं, जो मंडल रेल चिकित्सालय की सेवानिवृत्त कर्मचारी रह चुकी हैं।
सज्जन कुमार ने तुरंत मानवीय संवेदना दिखाते हुए लक्ष्मी बाई को अपने साथ ले जाकर नहलवाया, नए कपड़े पहनाए और उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया। बातों-बातों में लक्ष्मी बाई ने बताया कि उनका बेटा उनका ATM कार्ड लेकर उन्हें घर से निकाल चुका है और कई बार मारपीट भी की है।
यह घटना न केवल समाज के गिरते मानवीय मूल्यों को उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि आज के दौर में भी कुछ लोग ऐसे हैं जो इंसानियत की ज्योति को बुझने नहीं देते।
भोपाल में शर्मसार करने वाली घटना: बेटे ने बुजुर्ग मां को घर से निकाला, रेलकर्मी ने दिखाई इंसानियत की मिसाल
