बदायूं में शर्मनाक हरकत का खुलासा: छात्राओं की पानी की बोतल में पेशाब डालने वाले चार नाबालिगों के माता-पिता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से स्कूल में घटी एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने चार नाबालिग लड़कों के माता-पिता को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार किया है।

बदायूं। जिले के एक स्कूल में पढ़ने वाली कई छात्राओं ने शिक्षकों से शिकायत की कि उनकी पानी की बोतलों से लगातार बदबू आ रही है। प्रारंभिक जांच में स्कूल स्टाफ को संदेह हुआ, जिसके बाद प्रबंधन ने CCTV फुटेज और पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की। मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इशरत, अहमद, शराफत और साबिर अली के बेटे—जो उसी स्कूल में पढ़ते हैं—क्लास के बाहर जाने पर अपनी सहपाठी लड़कियों की पानी की बोतलों में पेशाब डाल देते थे।

स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच के बाद पुलिस ने चारों नाबालिग लड़कों के माता-पिता इशरत, अहमद, शराफत और साबिर अली को शांति भंग (107/116 CrPC) की धाराओं में गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अभिभावकों की निगरानी की कमी और बच्चों के व्यवहार पर ध्यान न देने के कारण यह कार्रवाई आवश्यक हुई।

प्रशासन ने इसे बेहद घृणित और अस्वीकार्य कृत्य बताते हुए स्कूलों में काउंसलिंग और अनुशासन बढ़ाने की सलाह दी है। वहीं, छात्राओं और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से सुरक्षा और निगरानी को मजबूत करने की मांग की है।

Exit mobile version