State

भोपाल नगर निगम की बड़ी कार्यवाही: अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, मेट्रो प्रोजेक्ट में बाधक 6 मकानों सहित कई अतिक्रमण हटाए गए

भोपाल, ।  शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और मेट्रो प्रोजेक्ट को गति देने के लिए भोपाल नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा अभियान तेज़ हो गया है। निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माणों और अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर मेट्रो परियोजना में बाधक छह मकान तोड़े गए, वहीं फुटपाथ, सड़कों और नालियों पर कब्जा जमाए ठेले, फर्शियां, दुकानों का सामान, पन्नी और छत ठेले आदि भी हटाए व जप्त किए गए।


मुख्य कार्रवाई वाले क्षेत्र और अतिक्रमण हटाने की जानकारी:

1. मैदा मिल अर्जुन नगर क्षेत्र –

मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में बाधक 6 मकान तोड़े गए।

2. नई जेल रोड, फादर एंजिल स्कूल के सामने

अवैध रूप से बने 8 पक्के पिलर, 1 बाउंड्रीवाल और 1 जीना को जेसीबी मशीन और श्रमिकों की मदद से तोड़ा गया।

3. नालियों और दुकानों के सामने अतिक्रमण हटाए गए क्षेत्र:

अशोका गार्डन, करोद 80 फिट रोड, न्यू मार्केट, अरेरा हिल्स, कोलार, दानिश कुंज, बांसखेड़ी चौराहा, सर्वधर्म कॉलोनी, शाहजहांनाबाद पार्क, बाग मुंशी हुसैन खां, लालघाटी, गुफा मंदिर, बैरागढ़, चंचल चौराहा, रायसेन रोड, केपिटल पेट्रोल पंप, एमपी नगर जोन-02, अयोध्या नगर, प्रतिभा गार्डन, इंद्रपुरी, लिंक रोड नंबर 01, 02 और 03 आदि क्षेत्रों में कार्रवाई की गई।

4. क्या-क्या हटाया गया:

फुटपाथ और नालियों पर रखी फर्शियां

दुकानों के बाहर रखा हुआ सामान

2 सब्जी के ठेले, 2 छत ठेले, 1 पन्नी

चाय के ठेले, टेबल, बोर्ड आदि भी हटाए गए।


नगर निगम का सख्त संदेश:

नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो और कठोर कार्रवाई की जाएगी। निगम की ओर से स्थानीय निवासियों को भी समझाइश दी गई कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करें, जिससे विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न न हो।

Related Articles