जल संसाधन विभाग में लापरवाही का गंभीर मामला:
6 महीने बाद भी मृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार को नहीं मिला कोई भुगतान

भोपाल। जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्वर्गीय कामता प्रसाद रायकवार के निधन को छह माह बीत चुके हैं, लेकिन विभागीय प्रक्रियाओं की लापरवाही के कारण आज तक उनके परिवार को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं मिल पाया है। परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है और बार-बार आवेदन देने के बाद भी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
परिजनों के अनुसार मृतक कर्मचारी की पत्नी विभाग में ही कार्यरत हैं, लेकिन सरकारी आवास उनके नाम पर आबंटित नहीं हो पा रहा, क्योंकि विभाग द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी नहीं किया जा रहा। इससे परिवार का आवास असुरक्षित स्थिति में है।

इसके अलावा मृत कर्मचारी के विभागीय भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, महंगाई भत्ता, द्वितीय समयमान की राशि सहित अन्य देयकों का भुगतान भी अब तक लंबित है। पीपीओ जारी होने के बावजूद पेंशन शुरू नहीं हुई है, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति और ज्यादा खराब हो रही है। परिवार द्वारा बताया गया कि बच्चों की शिक्षा, तथा मृतक एवं उनकी पत्नी द्वारा लिए गए विभिन्न अग्रिमों के भुगतान करने में भारी परेशानी हो रही है, क्योंकि विभागीय देरी के कारण पैसों की कमी बनी हुई है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ भोपाल के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मृतक कर्मचारी के समस्त देयकों – भविष्य निधि, पेंशन, ग्रेच्युटी, महंगाई भत्ता एवं समयमान वेतनमान राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए। साथ ही परिवार को राहत देने के लिए सरकारी आवास हेतु आवश्यक NOC तत्काल जारी करने की भी मांग की गई है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कर्मचारियों के हित में आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Exit mobile version