भोपाल ।।भोपाल में मध्यप्रदेश फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय जैन द्वारा छात्र तुषार के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप ने छात्र संगठनों में तीखी नाराज़गी पैदा कर दी है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने इस घटना को शैक्षणिक और संवैधानिक संस्थाओं पर कलंक बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काउंसिल कार्यालय पहुंचकर नेम प्लेट पर कालिख पोतकर अपना विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर प्रदेशभर में उग्र आंदोलन होगा।
एनएसयूआई ने जताया तीखा विरोध, नेम प्लेट पर कालिख पोतकर इस्तीफे की मांग
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार और जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता फार्मेसी काउंसिल कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी की और अध्यक्ष संजय जैन की नेम प्लेट पर कालिख पोतकर उनका सार्वजनिक विरोध किया।
रवि परमार ने कहा किएक छात्र रजिस्ट्रेशन की समस्या लेकर काउंसिल जाता है और वहीं उसके साथ मारपीट होती है, यह शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्रणाली पर गंभीर प्रश्न उठाता है। ऐसे व्यक्ति को किसी भी सार्वजनिक पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है।
जिलाध्यक्ष अक्षय तोमर ने घटना को शर्मनाक और कानूनन गंभीर अपराध बताते हुए कहा कि छात्र को घसीटकर कमरे में बंद करना और धमकी देना संवैधानिक संस्थाओं की मर्यादा का उल्लंघन है।
एनएसयूआई की फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष संजय जैन को तत्काल पद से हटाया जाए। छात्र तुषार के साथ हुई मारपीट, धमकी और बंधक बनाकर रखने की घटना पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।काउंसिल के कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों की भूमिका की जांच की जाए। कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित कर जांच में शामिल किए जाएं। संवैधानिक परिषदों में छात्रों के साथ व्यवहार के लिए सख़्त दिशानिर्देश बनाए जाएं। छात्र पर दर्ज की गई एफआईआर तत्काल वापस ली जाए प्रमुख मांगें हैं ।।
रवि परमार ने चेताया कि यदि संजय जैन पर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ेगी। अक्षय तोमर ने कहा कि यह घटना संवैधानिक संस्थाओं की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाती है और एनएसयूआई इस मामले को दबने नहीं देगी। प्रदर्शन में आशीष शर्मा, प्रतीक यादव, आनंद पाण्डेय, नितिन तोमर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फार्मेसी काउंसिल अध्यक्ष पर गंभीर आरोप: छात्र से मारपीट के विरोध में एनएसयूआई का उग्र प्रदर्शन
