
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार पटेल अपने गृह नगर माता जी के निधन पर परिवार सहित गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया।
रिवाल्वर और लाखों के जेवरात चोरी
घर लौटने पर परिवार ने देखा कि ताले टूटे हुए हैं और अलमारी से लाइसेंसी रिवाल्वर सहित लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब हैं। चोरी का यह मामला पुलिस के लिए भी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि घटना वीआईपी इलाके से जुड़ी है।
पुलिस की जांच जारी
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों का सुराग मिल सके। पूर्व मंत्री के घर से हथियार और कीमती आभूषण चोरी होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
इलाके में फैली दहशत
इस वारदात के बाद इलाके में आतंक और दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि पूर्व मंत्री का घर सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे। वहीं, पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।