मुर्शिदाबाद ।।पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है। बीते दो दिनों के भीतर जिले के अलग-अलग इलाकों से 150 से ज्यादा सॉकेट बम बरामद और निष्क्रिय किए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत के साथ-साथ सुरक्षा अलर्ट भी बढ़ा दिया गया है।जानकारी के अनुसार मुर्शिदाबाद जिले के कई ग्रामीण इलाकों में पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान खेतों, झाड़ियों और सुनसान इलाकों से भारी मात्रा में घरेलू तरीके से बनाए गए सॉकेट बम बरामद हुए। सभी बमों को नियंत्रित ढंग से निष्क्रिय कर दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि बरामद बमों की संख्या 150 से अधिक है और ये बम संभावित रूप से किसी स्थानीय हिंसक वारदात या राजनीतिक झड़पों में इस्तेमाल किए जाने की योजना का हिस्सा हो सकते थे। फिलहाल, फॉरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य एकत्र कर रही है और बमों के स्रोत की जांच की जा रही है। मुर्शिदाबाद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई सतर्क नागरिकों की सूचना पर की गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड ने समय रहते इलाके को घेरकर सभी विस्फोटक निष्क्रिय कर दिए। स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
मुर्शिदाबाद में सनसनी! दो दिनों में 150 से अधिक सॉकेट बम बरामद, पुलिस और बम स्क्वॉड की बड़ी कार्रवाई
