भोपाल: आरजीपीवी में रैगिंग का मामला, सीनियर्स ने जूनियर्स को पीटा

भोपाल। राजधानी के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) से रैगिंग का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के एक हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने जूनियर्स के मुंह पर कपड़ा बांधकर उन्हें पीटा, जिससे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई।

इस घटना में तीन जूनियर छात्र घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों का कहना है कि मारपीट का यह पूरा घटनाक्रम हॉस्टल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। प्रशासन ने फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है और उसी आधार पर दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने रैगिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, पुलिस भी हॉस्टल में हुई मारपीट की जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट और यूजीसी द्वारा कॉलेज कैंपस व हॉस्टलों में रैगिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध है। इसके बावजूद आरजीपीवी जैसे बड़े तकनीकी विश्वविद्यालय से इस तरह का मामला सामने आना चिंताजनक माना जा रहा है।

Exit mobile version