भोपाल। मध्य प्रदेश की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली और आईएसओ प्रमाणित भोपाल सेंट्रल जेल में एक बार फिर से सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह जेल के मेंटल वॉर्ड में कैदी राजेश ने सिमी समर्थित बंदी शाहिद पर हथकड़ी से हमला कर दिया। घटना में शाहिद के सिर पर हल्की चोट आई है, हालांकि इस हमले ने जेल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार, विचाराधीन कैदी शाहिद को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देशद्रोह, साजिश, और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसे गंभीर आरोपों में जून 2023 में जबलपुर से गिरफ्तार किया था। वहीं, राजेश पर दो लोगों की हत्या के आरोप हैं और वह पहले भी जेल में हिंसक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
हमले के बाद भी जेल प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई, जहां गंभीर मामले में बंद शाहिद को बगैर सुरक्षा कवर के हमीदिया अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। इस तरह की स्थिति में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होता है, लेकिन इसे नजरअंदाज किया गया।
गौरतलब है कि भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा पहले भी सवालों के घेरे में रही है। आठ साल पहले दीवाली के दिन सिमी के आठ आतंकी जेल प्रहरी की हत्या कर फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में मुठभेड़ में मार गिराया गया था।
सेंट्रल जेल में सुरक्षा चूक: सिमी समर्थित बंदी पर साथी कैदी ने हथकड़ी से किया हमला
