State

आंचलिक विज्ञान केन्द्र भोपाल में 6 दिसम्बर को विशेष शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, विज्ञान शिक्षण को मिलेगा नया आयाम

विज्ञान शिक्षण को अधिक रोचक, प्रयोगाधारित और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल द्वारा 6 दिसम्बर 2025 को एक दिवसीय Teacher Training Programme आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के विज्ञान शिक्षक, D.Ed, B.Ed और M.Ed प्रशिक्षु भाग ले सकेंगे। प्रशिक्षण में हाथों-हाथ प्रयोग, खगोल अवलोकन और विज्ञान शो जैसी उपयोगी गतिविधियाँ शामिल होंगी।

कार्यक्रम विवरण (Programme Details)

दिनांक: 6 दिसम्बर 2025 (शनिवार) समय: सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक शुल्क: ₹600 स्थान: आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल

मुख्य आकर्षण (Programme Highlights)

Hands-on Training

रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीवविज्ञान व खगोल विज्ञान से जुड़े प्रयोगों का प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे शिक्षक इन्हें विद्यालयों में सरलता से प्रदर्शित कर सकें।

Telescope Observation

प्रतिभागियों को शक्तिशाली टेलीस्कोप के माध्यम से शनि ग्रह (Saturn) का प्रत्यक्ष अवलोकन कराया जाएगा — खगोल विज्ञान शिक्षण में यह बेहद उपयोगी अनुभव होगा।

Live Demonstrations

Chemistry, Nitrogen Cycle और Physics से संबंधित सुरक्षित तथा प्रभावी लाइव डेमोंस्ट्रेशन प्रस्तुत किए जाएंगे, जो कठिन वैज्ञानिक अवधारणाओं को सरल भाषा में समझाने में मदद करेंगे।

Science Shows & Exhibits Exposure

प्रतिभागियों को विज्ञान केन्द्र के प्रमुख प्रदर्शों, विज्ञान शो तथा विभिन्न प्रयोगात्मक सुविधाओं का विशेष अवलोकन कराया जाएगा।

Related Articles