
भोपाल : नर्सिंग घोटाले के खिलाफ मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने सत्याग्रह शुरू किया है। इस सत्याग्रह में नर्सिंग की छात्राएं भी शामिल हुईं और न्याय की गुहार लगाते हुए रो पड़ीं।
सत्याग्रह में युवा कांग्रेस का जोश
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ 24 घंटे के सत्याग्रह का नेतृत्व किया। जीतू पटवारी ने कहा कि जब तक विश्वास सारंग का इस्तीफा नहीं होगा, तब तक नर्सिंग घोटाले की लड़ाई जारी रहेगी।
छात्र-छात्राओं की भागीदारी
MP नगर कोचिंग में आए कई छात्र-छात्राएं स्वेच्छा से सत्याग्रह में शामिल हुए। सत्याग्रह में शामिल होने वाले छात्रों ने भी नर्सिंग घोटाले के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का यह सत्याग्रह नर्सिंग घोटाले के खिलाफ बड़ा आंदोलन बन गया है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की अगुवाई में यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक दोषियों पर कार्यवाही नहीं होती और विश्वास सारंग का इस्तीफा नहीं होता। नर्सिंग की छात्राओं की न्याय की पुकार ने इस आंदोलन को और भी ताकतवर बना दिया है।