State

सरपंच ने नल-जल योजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

टीकमगढ़। प्रदेश सहित जिले भर में इन दिनों पानी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है और यही हाल जिले का भी बना हुआ है यहां पता नहीं कि शासकीय पानी की टंकी की सप्लाई कब बंद हो जाए और लोग पानी के अब से ज्यादा त्राही-त्राही करने लगें। ऐसा ही मामला जिले की जतारा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरेठी में देखने को मिल रहा है।
ग्राम पंचायत बरेठी सरपंच सुनील सौंर ने 11 जून को लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री के अलावा जतारा में पदस्थ सहायक यंत्री के नाम शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में सरपंच ने नल-जल योजना से कराए जा रहे कार्य में ठेकेदार पर जहां लापरवाही के आरोप लाए हे वहीं उक्त कार्य में भारी भ्रष्टाचार होने की भी बात कही है। सरपंच ने बताया कि ठेकेदार देश के प्रधान मंत्री की मंशा पर पानी फेर रहा है प्रधान मंत्री इस योजना के तहत हर घर में पानी पहुंाचाने का मन बनाए हुए हैं संबंिधत कार्य को संपादित करने वाला ठेकेदार जाे जिला मुख्यालय पर निवास करता है साथ ही वह रसूखदार ठेकेदारों की सूची में शुमार है। सरपंच ने बताया कि नलजल योजना का कार्य गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है अनेक बार िशकायतों के बाद भी इस मामले में कोई ध्यान नहीं दिया गया। पानी की टंकी का निर्माण घटिया ठंग से हुआ है। जिसके चलते पहली टेस्टिंग में टंकी में भरा पानी फटकर बाहर निकलने लगा है। ग्राम की सड़कें खुदी पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने मेें असुविधा हो रही है। साथ ही दोपहिया चालक दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।
इनका कहना है कि : ग्राम पंचायत बरेठी निवासी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता ओपी दीक्षित ने बताया कि प्रधान मंत्री ने नल जल योजना लोगों के घरों तक पानी पहुचांने के उद्देश्य चलाई थ्ाी। जिसमें भारी भरकम राशि का पैकेज ठेकेदारों को दिया गया था। जिले में जितने भी ठेकेदारों को जितने भी काम सौंपे गए है उसमें कमीशन खोरी की गई है। घटिया स्तर से चल रहे कार्य की शिकायत कलेक्टर साहब से करों तो वह भी नही सुनते हैँ और कार्यपालन यंत्री भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। िवभाग के अधिकारी कार्यों का सुपर विजन नहीं कर रहे है जिसके चलते प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना ठेकेदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।

Related Articles