पूर्व एसपी अभिजीत कुमार रंजन पर समाज सेविका के गंभीर आरोप, कार्रवाई न होने पर कोर्ट का रुख करेंगी सरिता गौतम

भोपाल/कटनी। कटनी जिले की झिंझरी निवासी समाज सेविका सरिता गौतम ने पूर्व पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन और वर्तमान एएसपी संतोष डहरिया सहित कुछ अधिकारियों पर प्रताड़ना और अत्याचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। सरिता का कहना है कि उन्होंने इस मामले की कई बार शिकायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कोर्ट में आपराधिक प्रकरण चलाने की तैयारी
कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर सरिता गौतम ने अब जिला कोर्ट में आपराधिक प्रकरण चलाने के लिए शासन से अनुमति लेने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि यह कदम न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
रंजन का विवादों से जुड़ा रहा नाम
अभिजीत कुमार रंजन का नाम कटनी में पहले भी विवादों में रहा है। हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए थे।
उन पर सीएसपी ख्याति मिश्रा और उनके तहसीलदार पति शैलेंद्र बिहारी शर्मा के परिजनों के साथ मारपीट और बंधक बनाने के आरोप लगे थे।
इस मामले में मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए रंजन को कटनी से हटाकर एआईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया था।
अब निगाहें जांच पर
अब देखना यह होगा कि समाज सेविका सरिता गौतम के नए आरोपों पर प्रशासन और पुलिस विभाग किस तरह जांच करता है और आगे क्या कार्रवाई होती है। कोर्ट की अनुमति प्रक्रिया इस केस को एक नया मोड़ दे सकती है।




