भोपाल न्यूज़: गांधीनगर थाना क्षेत्र में देर रात चाकू से जानलेवा हमला, सरफराज गंभीर रूप से घायल

भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधीनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। देर रात इलाके में एक बार फिर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें सरफराज नामक युवक को जान से मारने की नीयत से तेज धारदार हथियार से हमला किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हमला 3 से 4 अज्ञात युवकों ने मिलकर किया। उन्होंने सरफराज पर धारदार चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना क्षेत्र में दहशत का कारण बन गई है और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल हमलावरों की तलाश जारी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज व चश्मदीद गवाहों के आधार पर जांच में जुटी हुई है।
भोपाल में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर सवाल उठ रहे हैं, खासकर गांधीनगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में तेजी देखी जा रही है।


