सांसद खेल महोत्सव प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मंच : खाद्य मंत्री गोविंद सिंह
भोपाल/सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में सोमवार को सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिभाशाली बच्चों की कोई कमी नहीं है, केवल उन्हें मंच देने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुई यह प्रतियोगिता अब देश के गांव-गांव तक खिलाड़ियों को पहचान दिलाने का माध्यम बन रही है।
यह खेल महोत्सव लगभग 51 दिनों तक चलेगा और इसका समापन 25 दिसंबर 2025 को होगा। प्रतियोगिता के तहत ग्राम पंचायत, ब्लॉक, विधानसभा और लोकसभा स्तर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। मंत्री राजपूत ने इस अवसर पर भारतीय महिला क्रिकेटर क्रांति गौड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि एक सामान्य परिवार की बच्ची भी अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकती है।
सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि गांव की मिट्टी में खेलने वाला बच्चा भी विश्वस्तर तक पहुंच सकता है, यही प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की सोच है। प्रतियोगिता में 10 खेल क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, शतरंज, रस्साकशी और एथलेटिक्स शामिल हैं।
इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी युवाओं में खेलो इंडिया की भावना, फिटनेस और टीम भावना को प्रोत्साहित करना है।
सागर में शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव, 51 दिनों तक चलेगा खेलों का महाकुंभ
