भोपाल । भोपाल की सड़कों पर एक बार फिर अवैध शराब कारोबार का गंदा सच सामने आया है। ताजा मामला बैरसिया रोड से जुड़ा है, जहां खिलौनों से खेलने की उम्र की नाबालिग लड़कियां सरेआम शराब बेचती नजर आ रही हैं। www.newsdiary24.com पर प्रकाशित इस वायरल रिपोर्ट ने प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बैरसिया मेन रोड पर सिर्फ 10 रुपए में पन्नी में खुली शराब बेची जा रही है। सस्ती और जहरीली शराब के इस अवैध कारोबार में स्थानीय शराब माफिया पूरी तरह सक्रिय हैं। सड़क किनारे और झाड़ियों के पीछे छिपकर चल रही अवैध शराब भट्ठियों से इस बात की पुष्टि होती है कि बैरसिया रोड शराब माफिया के नियंत्रण में है।
इस अमानक शराब का सेवन कभी भी लोगों की जान के लिए खतरा बन सकता है। खास तौर पर पन्नी वाली देशी शराब को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले भी चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग इस अवैध धंधे से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जाती है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि शराब बेच रही एक नाबालिग बालिका ने कैमरे के सामने यह कुबूल किया कि वे लोग खुद शराब बनाते हैं और फिर बेचते हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि मुख्य मार्ग पर नाबालिग बच्चियों से शराब बिकवाने वाला गिरोह कौन है और उसके पीछे कौन-सी ताकतें काम कर रही हैं?
शराब माफिया द्वारा खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाना, बच्चों का शोषण, और सस्ती जहरीली शराब की धड़ल्ले से बिक्री ना केवल भोपाल के सामाजिक ताने-बाने को तोड़ रही है, बल्कि यह आबकारी और पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
भोपाल ब्रेकिंग: बैरसिया रोड पर 10 रुपये में बिक रही पन्नी वाली शराब, नाबालिग बच्चियों से करवाई जा रही बिक्री
