मंत्रालय गेट नंबर 6 पर सकल ब्राह्मण समाज संयुक्त मोर्चा का शंखनाद प्रदर्शन, संतोष वर्मा IAS के विरुद्ध कार्रवाई की माँग तेज

भोपाल । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सकल ब्राह्मण समाज संयुक्त मोर्चा और सामान्य वर्ग के कर्मचारियों ने आज मंत्रालय के गेट नंबर 06 पर एकजुट होकर जोरदार शंखनाद प्रदर्शन किया। प्रशासन को जागरूक करने और लंबित मांगों को सामने रखने के लिए प्रतिभागियों ने शंख-झालर बजाई, हनुमान चालीसा का पाठ किया और शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ स्वर में अपनी बात प्रशासन तक पहुँचाई। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त मोर्चा के संयोजक वीरेन्द्र शर्मा के निर्देशन में हुआ।
शंखनाद के साथ प्रशासन को जगाने का प्रयास
दोपहर 1 से 2 बजे तक आयोजित इस प्रदर्शन में मंत्रालय एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजी. सुधीर नायक ने उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक आईएएस संतोष वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की अपील भी की।
संयुक्त बैठक में बना आंदोलन जारी रखने का निर्णय
कार्यक्रम से पहले नाइंथ मसाला रेस्टोरेंट में हुई बैठक में यह सर्वसम्मति से तय हुआ कि जब तक संतोष वर्मा से संबंधित दस्तावेज और कार्रवाई की स्थिति उपलब्ध नहीं होती, तब तक विरोध-आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों और संगठनों ने इसे न्याय और पारदर्शिता की लड़ा बताया।
संगठनों और समाज के अनेक पदाधिकारी हुए शामिल
प्रदर्शन में मंत्रालय कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी आशीष सोनी, राजकुमार पटेल, हरिशरण द्विवेदी, सतीश शर्मा, सुनील शुक्ल, साधना मिश्रा सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।ब्राह्मण समाज के प्रमुख पदाधिकारी
पुष्पेन्द्र मिश्रा, राकेश चतुर्वेदी, दिनेश तिवारी, रामनारायण अवस्थी, गौरीशंकर काका
ने भी प्रदर्शन को समर्थन दिया। इसके साथ ही कर्मचारी नेता प्रमोद तिवारी, उमाशंकर तिवारी, राजेश तिवारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और आंदोलन को मजबूती प्रदान की।
मांगें पूरी न होने पर आंदोलन जारी रहेगा
सकल ब्राह्मण समाज संयुक्त मोर्चा ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिक मांग संतोष वर्मा IAS के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई है। जब तक प्रशासन स्पष्ट कदम नहीं उठाता, क्रमिक आंदोलन, प्रदर्शन और जन-जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे।



