State

भोपाल मंडल पर सर्दियों में सुरक्षित ट्रेन संचालन को लेकर 26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव

भोपाल। कोहरे के मौसम में रेलगाड़ियों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए डीआरएम श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल में दिनांक 26 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक 15 दिवसीय विशेष सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान में भोपाल मंडल के लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन संचालन से जुड़े सभी कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल में यात्री एवं मालगाड़ी ट्रेनों हेतु 341 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराए गए हैं। लोकोमोटिव पर लगाए गए सुरक्षा उपकरणों की कार्यशील स्थिति का परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही संबंधित कर्मचारियों को कोहरे के दौरान रेल संचालन से जुड़े नियम, सावधानियाँ एवं सुरक्षा मानकों के संबंध में प्रशिक्षण, जागरूकता एवं काउंसिलिंग प्रदान की जा रही है।

सुरक्षा मानकों को और अधिक सुदृढ़ बनाते हुए भोपाल मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर डेटोनेटर(पटाखे) की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। विजिबिलिटी टेस्ट ऑब्जेक्ट के माध्यम से संकेतों की दृश्यता एवं तकनीकी स्थिति की नियमित जांच की व्यवस्था की गई है, ताकि स्टेशन मास्टर एवं सहायक स्टेशन मास्टर समय रहते लोको पायलटों को सिग्नल व्यवस्था एवं आवश्यक चेतावनियों से अवगत कराते रहें।

कोहरे की स्थिति उत्पन्न होने पर संबंधित रेलखंडों में अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में स्टेशनों के मध्य समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाकर सुरक्षित एवं व्यवस्थित ट्रेन संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। भोपाल मंडल द्वारा इस अभियान को पूर्ण सतर्कता एवं तैयारी के साथ संचालित किया जा रहा है, ताकि कोहरे के मौसम में भी यात्रियों को सुरक्षित एवं निर्बाध रेल सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

Related Articles