रवांडा प्रतिनिधिमंडल ने किया कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय का भ्रमण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना

भोपाल। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और अंतरराष्ट्रीय अनुभव साझा करने के उद्देश्य से रवांडा (अफ्रीका) से आए उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल एवं यूएनएफपीए (UNFPA) के सदस्यों ने गुरुवार को शासकीय कैलाशनाथ काटजू चिकित्सालय, भोपाल का भ्रमण किया।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ. फ्रेंकोइस रेगिस साइज़ा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सुविधा कार्यक्रम इकाई, रवांडा बायोमेडिकल सेंटर के निदेशक एस्पेरेंस एनडेंगा, साझेदारी और अनुदान लेखन विश्लेषक, मैरी क्लेयर इरियान्यावेरा, एसआरएचआर प्रमुख (यूएनएफपीए रवांडा), तथा यूएनएफपीए मध्यप्रदेश से श्री सुनील थॉमस (राज्य प्रमुख) और श्री अनुराग सोनवाल्कर (राज्य कार्यक्रम अधिकारी) शामिल रहे।

डॉ. रचना दुबे, नोडल अधिकारी, ने प्रतिनिधिमंडल को अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन कराया, जिसमें शक्ति प्रिवेंटिव गायनेकोलॉजी सेंटर, मानव मिल्क बैंक, लेबर रूम, एएनसी/पीएनसी वार्ड तथा अन्य आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ शामिल थीं। उन्होंने अस्पताल में लागू मानकों, प्रोटोकॉल्स और सेवा प्रक्रियाओं की जानकारी भी साझा की। इस दौरान अधीक्षक डॉ. बलराम उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version