दतिया में बवाल: इंदरगढ़ में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पुतले दहन को लेकर भीम आर्मी और सवर्ण आर्मी आमने-सामने, प्रशासन सतर्क

तनाव बढ़ा, पुलिस बल तैनात, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने को प्रशासन ने संभाली कमान

दतिया के इंदरगढ़ में शनिवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री का पुतला जलाने की सूचना पर भीम आर्मी और सवर्ण आर्मी आमने-सामने आ गईं। देखते ही देखते दोनों पक्षों में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मौके पर स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के हाथ-पांव फूल गए। जानकारी के अनुसार इंदरगढ़ क्षेत्र में कुछ लोगों ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंकने की कोशिश की। इसकी खबर मिलते ही सवर्ण समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में सवर्ण आर्मी के सदस्य मौके पर पहुंच गए। दोनों ओर से तीखी बहस और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिससे इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने तुरंत भारी बल तैनात कर इलाके को छावनी में बदल दिया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन एहतियातन आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री से संबंधित कुछ विवादित पोस्ट के बाद माहौल गरमाया था, जिसके चलते यह विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी है और कहा है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा।

Exit mobile version