State

गोहद में बीड़ी व्यापारी से लूट: थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर घटना

रिपोर्टर : शैलेन्द्र भटेले

*गोहद:** गोहद थाने से मात्र सौ मीटर की दूरी पर बीड़ी व्यापारी वीरेन्द्र गुप्ता से दो अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरे मोटरसाइकिल से आए और व्यापारी की लोडिंग गाड़ी से करीब पचास हजार रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

पीड़ित वीरेन्द्र गुप्ता, जो गोहद के निवासी हैं, ने बताया कि वे मालनपुर क्षेत्र में बीड़ी की बिक्री वसूली के लिए गए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे, गोहद थाने के पास उनकी लोडिंग गाड़ी से लुटेरों ने बैग चोरी कर लिया और बाइक से फरार हो गए।

गोहद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लुटेरों का पीछा किया और रास्ते में खाली बैग और मोटरसाइकिल बरामद कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

**ताजातरीन घटनाओं और अपराध की खबरों के लिए जुड़े रहें।**

Related Articles