
भोपाल। राजधानी भोपाल के निशातपुरा ब्रिज पर एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन के कारण सड़क दुर्घटना हुई है। डीआईजी की ओर से आ रही एक कार ने करोंद से आ रहे बैटरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बैटरी ऑटो में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें 7 दुकान स्थित प्रॉमिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दुर्घटना थाना गौतम नगर क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई। कार चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
डीआईजी रोड मार्ग बंद, फिर भी व्यापारिक अतिक्रमण से रोड जाम
हादसे के बाद निशातपुरा ब्रिज से डीआईजी की ओर जाने वाले मार्ग को प्रशासन द्वारा बंद किया गया है, बावजूद इसके एक ट्रेडर्स संचालक द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर रोड को जाम कर रखा गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि बार-बार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ब्रिज पर ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की जाए और अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की जाए।





