रीवा EOW टीम ने सतना में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा आरआई अजय सिंह, 14,000 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

रीवा की आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की टीम ने सतना सर्किट हाउस में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक (आरआई) अजय सिंह को 14,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई टीम द्वारा ट्रैप के तहत की गई।
क्या है मामला?
सूत्रों के अनुसार, आरआई अजय सिंह एक व्यक्ति से फाइल पास कराने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत मिलने पर EOW टीम ने सतना सर्किट हाउस में जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
EOW की कार्रवाई
गिरफ्तारी के बाद EOW टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम ने रिश्वत की रकम भी जब्त कर ली है और मामले की आगे जांच जारी है।
शिकायतकर्ता को मिला न्याय
शिकायतकर्ता ने EOW की कार्रवाई की सराहना की और इसे न्याय की जीत बताया।
रीवा EOW की इस कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। जनता से अपील की गई है कि वे ऐसी घटनाओं की शिकायत करने से न हिचकिचाएं।





