
भोपाल। दीपावली और लक्ष्मी पूजा के अवसर पर भोपाल मंडल रेलवे ने सभी आरक्षण (पीआरएस) केंद्रों को 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को रविवार की भांति सुबह 08:00 बजे से दोपहर 14:00 बजे तक संचालित करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को त्योहार के समय भी आरक्षित टिकट बुकिंग में सुविधा मिल सकेगी।
टिकट बुकिंग और काउंटर संचालन
अनारक्षित टिकट काउंटर नियमित समय के अनुसार काम करेंगे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे आरक्षण टिकट की सुविधा का लाभ लेने के लिए अग्रिम योजना बनाएं। सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि आरक्षित टिकटों की बुकिंग रेलवन और IRCTC की अधिकृत वेबसाइट या एप के माध्यम से लगातार जारी रहेगी। इस व्यवस्था के तहत यात्रियों को दीपावली के समय लंबी कतारों से बचाव मिलेगा और टिकट बुकिंग सुगम और सुरक्षित तरीके से हो सकेगी।