मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय का गणतंत्र दिवस दल दिल्ली रवाना

भोपाल। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय का गणतंत्र दिवस शिविर (Republic Day Camp – RDC) 2026 के लिए चयनित कंटिजेंट 26 दिसंबर 2025 की रात्रि नई दिल्ली के लिए रवाना हो गया। यह दल आगामी एक माह तक चलने वाले प्रतिष्ठित गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेकर प्रदेश और निदेशालय का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करेगा।

134 चयनित कैडेट्स करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की ओर से कुल 134 एनसीसी कैडेट्स को अंतिम रूप से चयनित किया गया है। ये कैडेट्स नई दिल्ली में आयोजित आरडीसी शिविर के दौरान देश के अन्य 16 राज्य निदेशालयों के कैडेट्स के साथ विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की एनसीसी प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसके साथ ही यह दल प्रधानमंत्री रैली जैसे अत्यंत प्रतिष्ठित और गौरवशाली कार्यक्रम में भी सहभागिता करेगा, जो एनसीसी कैडेट्स के लिए सर्वोच्च उपलब्धियों में से एक मानी जाती है।

कठिन चयन प्रक्रिया और विशेष प्रशिक्षण के बाद मिला अवसर

गणतंत्र दिवस शिविर 2026 में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने के लिए इन कैडेट्स का चयन एक कठोर और बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। कैडेट्स को अंतिम चयन से पहले पांच सुव्यवस्थित और गहन प्रशिक्षण एनसीसी शिविरों से गुजरना पड़ा, जहाँ शारीरिक दक्षता, अनुशासन, ड्रिल, नेतृत्व क्षमता और समन्वय कौशल का विशेष रूप से मूल्यांकन किया गया।

अपर महानिदेशक की निगरानी में हुआ प्रशिक्षण

पूरी चयन एवं प्रशिक्षण प्रक्रिया का संचालन मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल जे. पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं निदेशालय के वरिष्ठ स्टाफ अधिकारियों की सतत निगरानी में संपन्न हुआ। उनके नेतृत्व में कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के लिए तैयार किया गया।

निदेशालय की ओर से शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय ने गणतंत्र दिवस शिविर के लिए रवाना हुए इस आरडीसी कंटिजेंट को उज्ज्वल भविष्य, उत्कृष्ट प्रदर्शन और गौरवपूर्ण प्रतिनिधित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। यह दल न केवल एनसीसी की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाएगा, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी बनेगा।

Exit mobile version