भोपाल में खौफनाक वारदात: रेलकर्मी ओमप्रकाश ने की कमल नेपाली की हत्या, तंत्र-मंत्र और अप्राकृतिक कृत्यों का चौंकाने वाला राज़

भोपाल। राजधानी में इंसानियत को शर्मसार करने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बागसेवनिया थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय कमल नेपाली की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज केस का आरोपी कोई और नहीं बल्कि रेलवे का 60 वर्षीय कर्मचारी ओमप्रकाश निकला है।

पुलिस जांच में सामने आया कि ओमप्रकाश युवकों पर अप्राकृतिक कृत्य करने का दबाव डालता था। इतना ही नहीं, वह पहले खुद को किन्नर के रूप में तैयार करता और फिर अपने शिकार को फंसाता था। आरोपी तंत्र-मंत्र का अभ्यास भी करता था, और उसके मोबाइल से इस तरह की कई आपत्तिजनक वीडियो भी बरामद हुई हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवाओं को पैसे और शराब का लालच देकर अपने सरकारी क्वार्टर पर बुलाता था। करीब 3 महीने पहले वह एक युवक का गुप्तांग भी काट चुका है। मृतक कमल नेपाली को भी उसने “सेवादार” बनाकर घर में रखा था और जब उसने अप्राकृतिक कृत्य से इंकार किया तो उसकी हत्या कर दी।

चौंकाने वाली बात यह भी है कि ओमप्रकाश का झुकाव साधु-संतों की गतिविधियों और यहां तक कि पशुओं (भैंस तक) पर भी देखा गया है। इस पूरे मामले ने राजधानी में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

Exit mobile version