State

मनपसंद नमकीन हाउस का पंजीयन निलंबित, एक्सपायर्ड उत्पाद बेचने का आरोप

भोपाल: शहर के प्रतिष्ठित नमकीन विक्रेता ‘मनपसंद नमकीन हाउस’ का खाद्य पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई कि विक्रेता ब्रांडेड नमकीन के एक्सपायर्ड पैकेटों पर उत्पादन और समाप्ति तिथि के नए स्टिकर चिपकाकर ग्राहकों को बेच रहा है। इस पर कलेक्टर भोपाल, श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने ई-7, अरेरा कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठान पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान टीम को ‘अपना नमकीन’ ब्रांड के 130 से अधिक पैकेट मिले, जिन पर नई उत्पादन और समाप्ति तिथि के स्टिकर चिपकाए गए थे। मौके पर मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नमकीन के नमूने लिए और 130 पैकेट नमकीन जप्त कर लिया। प्रशासन ने इसे उपभोक्ता हितों के खिलाफ गंभीर अपराध मानते हुए प्रतिष्ठान का खाद्य पंजीयन क्रमांक 21419010000970 तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और खाद्य कारोबार को रोकने का आदेश दिया है।

दीपावली से पहले नमकीन और मिठाई विक्रय केंद्रों की सघन जांच

भोपाल: दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न नमकीन निर्माण एवं विक्रय केंद्रों की जांच की जा रही है। इस क्रम में आज गोविन्दापुरा स्थित मोतीलाल भुजियावाला, कन्हैया नमकीन, अमित नमकीन, करोंद स्थित गोकुलधाम डेयरी, साकेत नगर स्थित संजय स्वीट्स और श्रीकृष्णा गौरव स्वीट्स एण्ड नमकीन सहित अन्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

जांच के दौरान टीम ने इन प्रतिष्ठानों से नमकीन, तेल, बेसन और मसालों के नमूने एकत्र किए। अभिहित अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर नमकीन और मिठाइयों की बढ़ती मांग को देखते हुए सतत रूप से नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं, ताकि उपभोक्ताओं को सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा सकें।

Related Articles