भोपाल, । महिला सुरक्षा शाखा एवं यू.एन. विमन के संयुक्त तत्वावधान में “सुरक्षित शहर एवं सार्वजनिक स्थल: रणनीतिक पूर्वानुमान और आगामी प्राथमिकताएं” विषय पर प्रथम क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।
सम्मेलन में शामिल होंगे वरिष्ठ अधिकारी और विशेषज्ञ
इस आयोजन में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, ग्वालियर और सागर जोन के पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक और उप निरीक्षक भाग लेंगे। इसके अलावा, जनसाहस, संगिनी, उदय, आरंभ, चैतन्य, आवाज, आई.जे.एम. और आस जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, साथ ही पर्यटन विभाग, ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।
महिला सुरक्षा पर होगी विशेषज्ञों की विशेष चर्चा
कार्यक्रम में महिला सुरक्षा और सार्वजनिक स्थलों को सुरक्षित बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि एवं नीति विशेषज्ञ शामिल होंगे, जिनमें प्रमुख रूप से ये नाम शामिल हैं:
सोनाली मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण)
शिव शेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव (पर्यटन)
कांता सिंह, उप प्रतिनिधि, यू.एन. विमन (भारत)
श्रबना दत्त, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर (बांग्लादेश केथरिन ट्रेवर्स, नीति विशेषज्ञ (न्यूयॉर्क)
फॉग ली, प्रोग्राम विशेषज्ञ (वियतनाम)
मोक्षदा, विमन राइट्स सलाहकार (मॉरीशस)
जेन टाउंसली, वरिष्ठ नीति सलाहकार (यू.के.)
महिला सुरक्षा के लिए होंगे नीतिगत सुझाव
सम्मेलन के दौरान विशेषज्ञों और अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों और अनुशंसाओं को राज्य शासन को भेजा जाएगा, ताकि महिला सुरक्षा को लेकर प्रभावी नीतिगत निर्णय लिए जा सकें।
कार्यक्रम का समापन
इस सम्मेलन का समापन जे.एन. कंसोटिया (अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग, मध्यप्रदेश शासन) द्वारा किया जाएगा।