State

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक के 7500 पदों पर भर्ती फिर से शुरू

MPESB ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि, अब 22 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

भोपाल। मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका फिर से खुल गया है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस आरक्षक के 7500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया है।

पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई थी, जिसके बाद आवेदन पोर्टल बंद कर दिया गया था। लेकिन उम्मीदवारों की सुविधा और अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से MPESB ने अब 16 अक्टूबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया पुनः प्रारंभ कर दी है।

आवेदन करने की नई अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2025 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार MPESB की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।

Related Articles