
भोपाल । भोपाल जिले में वर्ष 2025-26 के लिए 87 कम्पोजिट मदिरा दुकानों का 100% निष्पादन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस नीलामी प्रक्रिया में ई-टेण्डर और ई-टेण्डर कम ऑक्शन के माध्यम से ₹1193.28 करोड़ का उच्चतम ऑफर प्राप्त हुआ, जो कि जिले के निर्धारित आरक्षित मूल्य ₹1073.72 करोड़ से 11.135% अधिक है।
नीलामी के प्रमुख बिंदु:
मदिरा दुकानों की कुल संख्या: 87
कुल समूह: 4
वर्ष 2025-26 के लिए आरक्षित मूल्य: ₹1073.72 करोड़
उच्चतम ऑफर: ₹1193.28 करोड़
2024-25 की तुलना में वृद्धि: ₹297 करोड़ (33.36% अधिक)
भोपाल जिले में सभी मदिरा दुकानें नीलाम
भोपाल जिले की सभी 87 मदिरा दुकानों का निष्पादन पूर्ण हो चुका है, जिससे सरकार को अधिकतम राजस्व प्राप्त हुआ। आबकारी विभाग ने शत-प्रतिशत निष्पादन सुनिश्चित करते हुए अधिकतम बोली प्राप्त करने में सफलता हासिल की।
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन से मिली सफलता
भोपाल जिले में संपूर्ण निष्पादन और रिकॉर्ड राजस्व प्राप्ति में आबकारी आयुक्त, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र सर और उपायुक्त आबकारी यशवंत धनौरा सर के विशेष मार्गदर्शन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसके अलावा, सहायक आबकारी आयुक्त श्री दीपम रायचूरा के कुशल नेतृत्व में भोपाल जिले के चारों समूहों का निष्पादन उच्च राजस्व के साथ संपन्न हुआ।

