रानी कमलापति-निजामुद्दीन पूजा स्पेशल ट्रेन 17 और 18 अक्टूबर को चलेगी

भोपाल। दीपावली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रानी कमलापति-हज़रत निजामुद्दीन-रानी कमलापति मार्ग पर दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। यह पूजा स्पेशल ट्रेन 17 एवं 18 अक्टूबर 2025 को चलेगी और यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।

ट्रेन की विशेषताएं और मार्ग

यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से प्रस्थान कर विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और मथुरा स्टेशनों से होकर हज़रत निजामुद्दीन पहुँचेगी। कुल 22 कोच वाली इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के सीट उपलब्ध होंगे।

गाड़ी संख्या 01661: रानी कमलापति से सुबह 07:30 बजे प्रस्थान, हज़रत निजामुद्दीन रात 20:15 बजे पहुँच

गाड़ी संख्या 01662: हज़रत निजामुद्दीन से रात 21:25 बजे प्रस्थान, रानी कमलापति अगले दिन सुबह 10:50 बजे पहुँचेगी

Exit mobile version