State

ब्रेकिंग भोपाल: 2017 से फरार राजू ईरानी पुलिस रिमांड पर, 17 जनवरी तक होगी सघन पूछताछ

निशातपुरा थाने के चार मामलों में गिरफ्तारी, सूरत से दबोचा गया फरार आरोपी

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में दर्ज चार गंभीर मामलों में वर्ष 2017 से फरार चल रहे राजू ईरानी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को 17 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है, जिसके बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है।

चार मामलों में दर्ज है केस, लंबे समय से था फरार

पुलिस के अनुसार राजू ईरानी के खिलाफ निशातपुरा थाने में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इन मामलों में वह बीते कई वर्षों से फरार था। सभी प्रकरणों को आधार बनाते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई है।

कड़ी सुरक्षा में निशातपुरा थाने में रखा गया आरोपी

कोर्ट से पुलिस रिमांड मिलने के बाद राजू ईरानी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निशातपुरा थाने में रखा गया है। एक विशेष पुलिस टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है।

पूछताछ में बदल रहा बयान, पुलिस को कर रहा गुमराह

पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपी अलग-अलग कहानियां सुनाकर जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। आरोपी ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए दावा किया कि उसने कई साल पहले अपराधों से तौबा कर ली थी और समाज में फैली अफवाहों के कारण उसकी बदनामी हुई है।

डेरे का सरदार होने से किया इंकार

पूछताछ में राजू ईरानी ने स्वयं को किसी डेरे का सरदार होने की बात से साफ इंकार किया है। हालांकि पुलिस उसके पुराने नेटवर्क और गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।

हत्या के प्रयास और आगजनी का भी दर्ज है मामला

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार राजू ईरानी के खिलाफ बीते वर्ष हत्या के प्रयास और आगजनी का मामला भी दर्ज किया गया था। इसके अलावा भोपाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बहराइच और मुंबई में भी उसके खिलाफ ठगी और लूट के प्रकरण दर्ज हैं।

सूरत से गिरफ्तारी, साडू भाई के घर ले रखी थी पनाह

शनिवार दोपहर को सूरत क्राइम ब्रांच ने राजू ईरानी को गिरफ्तार किया। फरार आरोपी ने भोपाल से भागकर सूरत में अपने साडू भाई के घर पनाह ले रखी थी और पुलिस को चकमा देकर वहीं फरारी काट रहा था।

ईरान तक पहुंची थी फरारी, वीडियो भी हुए थे वायरल

पुलिस जांच में सामने आया है कि राजू ईरानी कुछ समय के लिए ईरान भी फरार रहा था, जहां से उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। अब पुलिस उसकी अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों की भी जांच कर रही है।

Related Articles