
गोहद, .। मध्यप्रदेश के गोहद कृषि उपज मंडी में इन दिनों धान की खरीदी को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश से मंडी परिसर में धान की फसल भीगने लगी है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। किसानों का कहना है कि भीगने से धान की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है और व्यापारी अब कम दामों में फसल खरीद रहे हैं। कई किसानों ने आरोप लगाया कि मंडी में समय पर बोली नहीं लग रही, जिससे धान लंबे समय तक खुले में पड़ी रहती है और बारिश में खराब हो जाती है। किसान रामप्रसाद जाटव, नरेश गुर्जर और अन्य ने बताया कि मंडी में न तो ढंकने की व्यवस्था है, न ही धान सुखाने की कोई उचित सुविधा। इससे मंडी परिसर में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है, फिसलन, कीचड़ और खराब अनाज से जगह-जगह दुर्गंध फैल रही है।
इस पूरे मामले पर मंडी सचिव ने कहा कि हालात सुधारने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि बारिश की वजह से खरीदी प्रक्रिया प्रभावित हुई है, लेकिन जल्द ही धान की सुरक्षा और भंडारण के बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि मंडी में तिरपाल, सुखाने की मशीनें और पक्के शेड की व्यवस्था की जाए ताकि भविष्य में फसलें खराब न हों और उन्हें उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिल सके।





