मध्यप्रदेश के पांच संभागों में बारिश का अलर्ट, कई जिलों में गिरी मूसलधार बारिश, पारा 40 डिग्री के पार

भोपाल मौसम समाचार | MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। अरब सागर से आ रही नमी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग ने पांच संभागों के लिए बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य के कई जिलों में बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। खरगोन में 16 मिमी, जबकि नौगांव और सागर में दो मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे और आंधी के साथ बूंदाबांदी भी देखने को मिली।

मौसम बदला लेकिन गर्मी का कहर जारी:
बारिश के बावजूद मध्यप्रदेश के कई शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। खजुराहो सबसे गर्म रहा जहाँ पारा 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सतना में 40.8 डिग्री, रीवा में 40.4 डिग्री, दमोह में 40.2 डिग्री और सागर में 40 डिग्री का तापमान रिकॉर्ड किया गया।

MP में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं, जिनके असर से आने वाले दिनों में गर्मी और उमस दोनों बढ़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में तेज धूप और गरम हवाओं के साथ ही कुछ स्थानों पर अचानक मौसम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।

Exit mobile version