छतरपुर देरी रोड के हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा, 50 लाख रुपए की संपत्ति जब्त और 24 जुआरी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में अपराध और अवैध गतिविधियों पर पुलिस का “जीरो टॉलरेंस” अभियान लगातार प्रभावी साबित हो रहा है। इसी क्रम में छतरपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देरी रोड स्थित हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर छापा मारा, जहां से 24 जुआरियों को गिरफ्तार कर ₹50 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। यह अब तक की छतरपुर जिले की सबसे बड़ी एंटी-जुआ कार्रवाई मानी जा रही है।

भोपाल/छतरपुर। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के सख्त निर्देशों और जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पूरे प्रदेश में जुआ-सट्टा, नशा तस्करी और अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन पुलिस ने गुरुवार देर रात देरी रोड स्थित एक निर्माणाधीन मैरिज गार्डन में चल रहे हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर दबिश दी।

पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर लंबे समय से जुए का बड़ा अड्डा संचालित हो रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के निर्देशन और थाना प्रभारी सतीश सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने गुप्त रणनीति के तहत छापा मारकर मौके पर 24 जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कार्रवाई में 14,10,000 रुपए नकद, 26 मोबाइल फोन, 3 लग्जरी कारें, और ताश की गड्डियाँ जब्त कीं। जब्त संपत्ति का कुल मूल्य लगभग 50 लाख रुपये आंका गया है। यह छतरपुर जिले में जुआ पर अब तक की सबसे बड़ी जब्ती बताई जा रही है।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही, लोक व्यवस्था भंग करने और सार्वजनिक शांति भंग करने के प्रयास के लिए भी अतिरिक्त धाराओं में कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version