भोपाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई: कोहेफिजा थाना ने 24 घंटे में पकड़ा नकबजनी का आरोपी, पूरा मसरूका बरामद

भोपाल। राजधानी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सिर्फ 24 घंटे में नकबजनी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना कोहेफिजा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी से चोरी गया सम्पूर्ण मसरूका भी बरामद कर लिया है।

फरियादी संजय तलरेजा, निवासी प्रभुनगर ईदगाह हिल्स, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कलेक्ट्रेट के सामने स्थित दुकान संजय फ्रेश बेक एवं चीनी कम से 3-4 नवम्बर की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने दुकान का शीशा तोड़कर सामान चोरी कर लिया। चोरी में मोटरोला मोबाइल, एचपी कंपनी की टीएफटी स्क्रीन, सीपीयू, हार्ड डिस्क, यूपीएस, प्रिंटर सहित करीब 11,000 रुपए नगद, बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन और मिठाइयों के पैकेट शामिल थे। इस पर थाना कोहेफिजा में अपराध क्रमांक 664/2025 धारा 331(4), 305(A) BNS के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे, एडीसीपी शालिनी दीक्षित और एसीपी अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक के.जी. शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की।

मुखबिर की सूचना पर संदेही रोहित उर्फ नानू गौर (उम्र 24 वर्ष, निवासी सईद नगर, भोपाल) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद चोरी गया समस्त सामान जब्त किया गया।

बरामद मसरूके में मोबाइल, सीपीयू, हार्ड डिस्क, यूपीएस, स्क्रीन, ड्राय केक, कुकीज़, नमकीन, मिठाई और 11,000 रुपए नगद शामिल हैं। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक के.जी. शुक्ला, सउनि दीपक कुमार, प्रआर वीरेन्द्र चौहान, ज्ञानेन्द्र, विजेन्द्र राजपूत, सतीष, आशा साहू, दुर्विजय, अलीशान, शिवप्रसाद राजपूत, प्रवीण, रवि चौबे, आकाश श्रीवास्तव, अनिकेत, रविन्द्र, संजय साहू, सोनम एवं किरण ने उत्कृष्ट कार्य किया।

Exit mobile version