टाटा हैरियर ईवी के Summon Mode फीचर पर उठे सवाल, युवक की मौत से बढ़ा विवाद

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक कारों की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता के बीच टाटा हैरियर ईवी (Tata Harrier EV) एक आधुनिक और प्रीमियम विकल्प के रूप में जून 2025 में लॉन्च हुई थी। 25 लाख रुपये की कीमत वाली इस कार में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से एक फीचर है Summon Mode, जिसके जरिए ड्राइवर कार की चाबी पर बटन दबाकर गाड़ी को थोड़ी दूरी से अपने पास बुला सकता है, चाहे वह रिवर्स में हो या आगे।

हादसे ने खड़े किए गंभीर सवाल

हाल ही में इसी फीचर को लेकर बड़ा हादसा सामने आया। आरोप है कि Summon Mode की खराबी के कारण एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कार अचानक रिवर्स में चलने लगी। उस समय गाड़ी का दरवाजा खुला था। युवक ने कार में घुसकर उसे नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से गिर गया और गंभीर चोटें आईं।

हादसे के दौरान कार दीवार से टकराई और वापस युवक की ओर बढ़ी। वहां मौजूद लोगों ने उसे खींचकर दूर तो कर दिया, लेकिन तब तक उसे सिर में गंभीर चोट लग चुकी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

कंपनी ने दी सफाई

मामले पर टाटा मोटर्स ने आधिकारिक बयान जारी कर किसी तकनीकी खराबी से इनकार किया है। कंपनी के अनुसार, कार अपने आप नहीं चली, बल्कि ढलान (ग्रैविटी) की वजह से पीछे की ओर खिसकी। उनका कहना है कि गाड़ी का दरवाजा खुला होने के बावजूद यह पूरी तरह सेफ्टी फीचर्स से लैस है और इसमें किसी तरह की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट नहीं है।

उपभोक्ताओं में चिंता

इस घटना ने इलेक्ट्रिक कारों के ऑटोमैटिक फीचर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मामलों में पारदर्शी जांच और फीचर टेस्टिंग बेहद जरूरी है। फिलहाल, हादसे के बाद हैरियर ईवी के Summon Mode को लेकर उपभोक्ताओं में आशंका बढ़ गई है।

Exit mobile version