विधायक से सवाल पूछने की सज़ा! RJD विधायक चंद्रहास चौपाल ने दो युवकों पर SC/ST एक्ट में दर्ज कराया केस

मधेपुरा । बिहार की राजनीति में इन दिनों एक चौंकाने वाला मामला सुर्खियों में है। सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक चंद्रहास चौपाल से विकास कार्यों पर सवाल पूछना दो युवकों को भारी पड़ गया। महज एक सवाल 5 साल में आपने क्या विकास किया?  पूछने पर दोनों युवकों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।


मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक चंद्रहास चौपाल इन दिनों विवादों में हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के दो स्थानीय युवक  विशाल झा और रोशन झा  ने विधायक से सोशल मीडिया और जनसभा के दौरान यह सवाल पूछा कि पिछले 5 वर्षों में आपने क्षेत्र के लिए क्या काम किए हैं?

इस सवाल के बाद मामला बिगड़ गया। दोनों युवकों पर अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (SC/ST Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। मामला दर्ज होने के बाद से स्थानीय स्तर पर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। लोगों का कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में सवाल पूछना अपराध नहीं है, लेकिन यहां जनप्रतिनिधि से सवाल करना ही अपराध बना दिया गया।

विपक्षी दलों और सोशल मीडिया पर इस घटना की तीखी आलोचना हो रही है। यूज़र्स का कहना है कि यह लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है और जनता की आवाज़ को दबाने की कोशिश है।

वहीं, विधायक पक्ष का कहना है कि युवकों ने सवाल पूछने के दौरान अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। हालांकि अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है और लोगों के बीच अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम सत्ता का दुरुपयोग जैसे सवाल गूंज रहे हैं।

Exit mobile version