भोपाल । विजय नगर साईंराम कॉलोनी स्थित चांदबढ़ शराब दुकान को लेकर स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। अतिक्रमित भवन में संचालित यह शराब दुकान बीते तीन वर्षों से लगातार विवादों में घिरी हुई है। नागरिकों का आरोप है कि शासन, प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा बार-बार झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह किया जा रहा है, जबकि अवैध गतिविधियां खुलेआम जारी हैं।
अवैध संचालन और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना
स्थानीय लोगों के अनुसार शराब दुकान (चांदबढ़) में निर्धारित समय के बाद भी अवैध शराब बिक्री होती रही है, जिस पर कई बार अपराध पंजीबद्ध होने के बावजूद आज तक लाइसेंस निरस्त नहीं किया गया। वर्ष 2023 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की भी खुलेआम अवहेलना की जा रही है। सबसे गंभीर आरोप यह है कि शराब दुकान की आड़ में विजय नगर और साईंराम कॉलोनी क्षेत्र में धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थानों से मात्र 30 से 50 मीटर की दूरी पर चिकन-मटन और अभेद अहाते खुलेआम संचालित हो रहे हैं।
गंभीर आपराधिक घटनाओं का इतिहास
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वर्ष 2018 में इसी शराब दुकान परिसर में हत्या जैसी गंभीर घटना घटित हो चुकी है। वहीं वर्ष 2024 में अवैध शराब लेने के दौरान दो व्यक्तियों की नाले में गिरकर मौत हो गई, जिसने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है।
महिलाओं की सुरक्षा और घनी आबादी में खतरा
यह क्षेत्र घनी आबादी वाला है, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे निवास करते हैं। धार्मिक और शैक्षणिक संस्थानों के निकट शराब दुकान का संचालन महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक वातावरण के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।
जांच पर सवाल, भ्रष्टाचार के आरोप
नागरिकों का आरोप है कि शिकायतों की जांच में जानबूझकर शिकायतकर्ताओं को नदारद दिखाया जाता है। जांच समिति ने जनता के सामने आकर जांच क्यों नहीं की, यह आज भी सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। लोग शासन, प्रशासन और विशेष रूप से आबकारी विभाग की कथित भ्रष्ट नीति पर सवाल उठा रहे हैं।
—
विजय नगर साईंराम कॉलोनी में शराब दुकान को लेकर जनआक्रोश, 280 दिनों से 44वीं जनसुनवाई में उठी हटाने की मांग
