भोपाल। एम्स भोपाल चिकित्सा शिक्षा, रोगी सेवाओं और शोध के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है। इसी कड़ी में एम्स भोपाल के बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. गिरिश चंद्र भट्ट को 56वें एमपी पीडिकॉन (मध्य प्रदेश पीडियाट्रिक कॉन्फ्रेंस)-2025 के समापन समारोह में प्रतिष्ठित डॉ. के. के. कौल स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।
13–14 दिसंबर को हुआ राज्य स्तरीय सम्मेलन
यह प्रतिष्ठित सम्मेलन 13–14 दिसंबर 2025 को इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP), मध्य प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में IAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष (2025) डॉ. वसंत एम. खलाटकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष-निर्वाचित (2026) डॉ. नीलम मोहन, सेंट्रल IAP तथा IAP मध्य प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिक्षण, शोध और बाल स्वास्थ्य में उत्कृष्ट योगदान
डॉ. के. के. कौल की स्मृति में स्थापित यह स्वर्ण पदक उन विशिष्ट चिकित्सा शिक्षकों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने चिकित्सा शिक्षण विद्यार्थियों का मार्गदर्शन उच्च स्तरीय नैदानिक सेवाएँ शोध और नवाचार, बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में दीर्घकालिक योगदान दिया हो। डॉ. गिरिश चंद्र भट्ट को यह सम्मान बाल रोग शिक्षा, नैदानिक सेवाओं और शोध में उनके बहुआयामी योगदान के लिए प्रदान किया गया।
शोध और अकादमिक उपलब्धियाँ
डॉ. भट्ट की प्रमुख शैक्षणिक एवं शोध रुचियों में बाल्यावस्था उच्च रक्तचाप, एम्बुलेटरी ब्लड प्रेशर नॉर्मोग्राम का विकास, ट्यूब्यूलर विकारों की जेनेटिक्स, पीडियाट्रिक रजिस्ट्रियां, क्रिटिकल केयर नेफ्रोलॉजी, एविडेंस-बेस्ड मेडिसिन शामिल हैं। उन्होंने अब तक 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं तथा 18 पुस्तक अध्यायों का लेखन किया है।
मध्यप्रदेश की पहली पीडियाट्रिक डायलिसिस यूनिट की स्थापना
डॉ. भट्ट के उल्लेखनीय नैदानिक योगदानों में मध्यप्रदेश की पहली समर्पित पीडियाट्रिक डायलिसिस यूनिट की स्थापना, एम्स भोपाल में डीएम पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी कार्यक्रम की शुरुआत शामिल है, जिससे प्रदेश के गंभीर रूप से बीमार बच्चों को अत्याधुनिक उपचार सुविधा उपलब्ध हो सकी है।
अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ISN श्रायर अवॉर्ड
डॉ. भट्ट ने मैकगिल यूनिवर्सिटी (McGill University) के साथ ISN सिस्टर रीनल सेंटर प्रोग्राम के अंतर्गत महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सहयोग स्थापित करने में अग्रणी भूमिका निभाई। इस सहयोग के परिणामस्वरूप केंद्र ने लेवल ए (Level A) से सफलतापूर्वक स्नातक होकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित ISN श्रायर अवॉर्ड प्राप्त किया।
शोध क्षमता सुदृढ़ करने में भी अहम भूमिका
इसके अतिरिक्त, उन्होंने एम्स भोपाल में डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च टेक्निकल रिसोर्स सेंटर के विकास के माध्यम से संस्थान की शोध क्षमता को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
सम्मान स्वीकार करते हुए जताया आभार
स्वर्ण पदक सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. गिरिश चंद्र भट्ट ने अपने विभागीय संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों और रोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने एम्स भोपाल प्रशासन द्वारा निरंतर मिले प्रोत्साहन और सहयोग की सराहना की।
एमपी पीडिकॉन-2025 में एम्स भोपाल के प्रोफेसर डॉ. गिरिश चंद्र भट्ट को प्रतिष्ठित डॉ. के. के. कौल स्वर्ण पदक से किया गया सम्मानित
