State

प्रधानमंत्री ने आदिवासियों को हूल दिवस श्रद्धांजलि अर्पित की


आदिवासी समाज के साहस और बलिदान को नमन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री ने हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि हूल दिवस हमारे आदिवासी समाज के अप्रतिम साहस, संघर्ष और बलिदान को समर्पित एक महान अवसर है। इस पावन दिवस पर प्रधानमंत्री ने सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे जनजातीय वीर-वीरांगनाओं को आदरपूर्वक नमन किया।

स्वाभिमान और पराक्रम की अमर कहानियां

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि ब्रिटिश साम्राज्य के अत्याचार के खिलाफ सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के स्वाभिमान और पराक्रम की कहानियां देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।

Related Articles