
शाजापुर जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के निर्देश
भोपाल/शाजापुर।। प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं शाजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष, शाजापुर में जिला विकास सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर विस्तृत समीक्षा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने समृद्ध भारत, विकसित भारत, स्वस्थ भारत और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रभावी और दूरदर्शी योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जिले के खिलाड़ियों को आधुनिक और बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया।
चिल्लर नदी के सौंदर्यीकरण और नौका पर्यटन पर फोकस
मंत्री श्री कुशवाह ने भोपाल के बड़े तालाब की तर्ज पर शाजापुर जिले की चिल्लर नदी में मिलने वाले नालों के पानी का पृथक प्रबंधन कर नदी की सफाई, सौंदर्यीकरण एवं नौका पर्यटन (बोटिंग) विकसित करने के निर्देश दिए। इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
किसानों और फूड प्रोसेसिंग को मिलेगा प्रोत्साहन
उद्यानिकी विभाग को निर्देश देते हुए मंत्री ने प्याज, लहसुन पाउडर सहित फूड प्रोसेसिंग फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने और उन्हें मूल्य संवर्धन से जोड़ने की बात कही। साथ ही जिले में विकास कार्य, सौंदर्यीकरण, मंदिर जीर्णोद्धार, जनकल्याणकारी योजनाएं, तथा मरीजों एवं महिलाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिक्षा और समाजसेवा को सम्मान
मंत्री श्री कुशवाह ने सेवानिवृत्ति के बाद भी विद्यालयों को स्मार्ट टीवी व अन्य संसाधन प्रदान करने वाले शिक्षकों को सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करने के निर्देश दिए। साथ ही विकास समिति के सदस्यों को शहर के समग्र विकास के लिए योजनाएं तैयार करने को कहा। ठक में शाजापुर विकास यात्रा 2023–2025 के अंतर्गत विभागवार उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा इस अवधि पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक अरुण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अनुपमा चौहान सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



