माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में ‘प्रतिभा’ सम्मान समारोह और ‘एमसीयू माध्यम बैंड’ का आगाज
भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने ‘प्रतिभा 2024’ और ‘प्रतिभा प्लस’ पुरस्कारों के वितरण के साथ ही अपने नवीन ‘एमसीयू माध्यम बैंड’ का शुभारंभ किया। इस भव्य समारोह में विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
कुलपति प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने अगले वर्ष ‘प्रतिभा सुपर’ के आयोजन की घोषणा की, जिसमें देशभर के मीडिया विश्वविद्यालयों और संस्थानों को आमंत्रित किया जाएगा। इस नवाचारी पहल से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक विशेष मंच मिलेगा।
समारोह में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने विश्वविद्यालय की नई पहचान और उसके हरे-भरे कैंपस की सराहना की।
इस अवसर पर, विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया, और ‘एमसीयू माध्यम बैंड’ ने अपनी पहली प्रस्तुति दी, जिसमें भारतीय मूल्यों और परंपराओं की झलक दिखाई दी।