प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश।* जिले के मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति फिर उजागर हो गई, जब एक बीमार महिला को स्ट्रेचर और एंबुलेंस न मिलने के कारण परिजनों को उसे पहले मोटरसाइकिल पर और फिर गोद में लेकर अस्पताल पहुंचना पड़ा। यह घटना प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र की है, जहां मेडिकल कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी देखने को मिली।
मरीज के परिजन अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। मजबूरन, परिजनों ने महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल तक पहुंचाया और फिर गोद में लेकर इमरजेंसी वार्ड तक ले गए। यह लापरवाही न सिर्फ स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाती है, बल्कि आमजन की परेशानियों को भी उजागर करती है।
प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जहां मरीजों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लचर व्यवस्था पर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और बेहतर सुविधाओं की मांग हो रही है।
प्रतापगढ़: मेडिकल कॉलेज में लचर व्यवस्था, बीमार महिला को स्ट्रेचर और एंबुलेंस न मिलने पर परिजन मोटरसाइकिल और गोद में लेकर पहुंचे अस्पताल
