हबीबगंज में पोलिक्लिनिक का शुभारंभ: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगी आधुनिक और बहु-विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधा

भोपाल । पश्चिम मध्य रेलवे ने अपने कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रानीकमलापति रेलवे क्षेत्र में बड़ी संख्या में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हबीबगंज स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार कर इसे आधुनिक पॉलीक्लिनिक हबीबगंज के रूप में विकसित किया गया है।
GM शोभना बंदोपाध्याय ने किया पॉलीक्लिनिक हबीबगंज का उद्घाटन
भोपाल । पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने शुक्रवार को पॉलीक्लिनिक हबीबगंज का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया, जो रेलवे की हरित एवं स्वास्थ्य-संवेदनशील पहल का प्रतीक है।
इस नई सुविधा का उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों, उनके परिवारों और पेंशनर्स को गुणवत्तापूर्ण, त्वरित और बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं ‘एक ही छत के नीचे’ उपलब्ध कराना है।
एक ही स्थान पर मिलेंगी मल्टी-स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं
नव-विकसित पॉलीक्लिनिक हबीबगंज में रोगियों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें जनरल एवं स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की ओपीडी, डायग्नोस्टिक जांच सुविधाएं, डे-केयर ट्रीटमेंट, मामूली ऑपरेशनों के लिए माइनर सर्जरी यूनिट, क्रोनिक बीमारियों के लिए अधिक दिनों की दवाइयों की उपलब्धता, इन सुविधाओं के जरिए कर्मचारियों को नियमित जांच से लेकर उपचार तक की संपूर्ण व्यवस्था आसानी से मिल सकेगी।
भविष्य में और विस्तार की योजना
रेलवे प्रशासन ने बताया कि पॉलीक्लिनिक को चरणबद्ध तरीके से और उन्नत बनाया जाएगा। आने वाले समय में और विशेषज्ञ डॉक्टर, आधुनिक मशीनें तथा अतिरिक्त सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, जिससे यह केंद्र राजधानी क्षेत्र का एक प्रमुख रेलवे स्वास्थ्य संस्थान बन सके।
अधिकारीगण रहे उपस्थित
उद्घाटन कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (A& S) श्री अभिराम खरे, अपर मंडल रेल प्रबंधक (O & I) श्री योगेन्द्र बघेल सहित कई मंडल अधिकारी और अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।पॉलीक्लिनिक हबीबगंज का शुभारंभ रेलवे कर्मचारियों के लिए सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।



