State

भोपाल में पुलिस की हैवानियत: सड़क पर वसूली कर रहे पुलिसकर्मियों ने युवती को बेरहमी से पीटा, महिला थाने में दर्ज हुई शिकायत, FIR के बाद आरोपी पुलिसकर्मी फरार

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाली और शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें सड़क पर वसूली कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने एक युवती के साथ सरेराह मारपीट की, यहां तक कि उसके कान और मुंह से खून निकलने लगा। इतना ही नहीं, युवती ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ ‘बैड टच’ जैसी अमर्यादित हरकत भी की।

घटना के बाद खून से लथपथ युवती ने हिम्मत दिखाते हुए सीधे महिला थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अवधपुरी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मी हैं। युवती की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उक्त पुलिसकर्मी एक कॉलोनी की गली में अवैध रूप से चेकिंग प्वाइंट लगाकर वसूली कर रहे थे। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसे बुरी तरह पीटा गया और अभद्रता की गई।

यह मामला पुलिस की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन की गंभीरता भी इस घटना से कटघरे में आ गई है।

Related Articles