State

थाना अयोध्यानगर पुलिस ने 5200 मीटर अवैध चाइनीज मांझा किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

मीनाल मॉल में चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदार पर बड़ी कार्रवाई

भोपाल नगरीय क्षेत्र में पतंगबाजी के दौरान जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझा के अवैध विक्रय एवं भंडारण के विरुद्ध पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणचारी मिश्र (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी (भापुसे) के निर्देश पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन–02 श्री विवेक सिंह (भापुसे) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गौतम सोलंकी के सतत पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी. नगर संभाग श्री मनीष भारद्वाज (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना अयोध्यानगर पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण

दिनांक 11 जनवरी 2026 को थाना अयोध्यानगर पुलिस टीम चाइनीज मांझा विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई हेतु क्षेत्र भ्रमण पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मीनाल मॉल स्थित एक किराना दुकान में दुकान की आड़ में चाइनीज मांझा का अवैध भंडारण एवं विक्रय किया जा रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम राहगीर गवाहों के साथ मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति अपनी किराना दुकान के बाहर कार्टन (बॉक्स) में पतंगों के साथ चाइनीज मांझा बेचता पाया गया। मौके पर विधिवत कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में चाइनीज मांझा जब्त किया गया।


कानूनी कार्रवाई

आरोपी द्वारा पुलिस आयुक्त महोदय के आदेश क्रमांक पु.आयु./पु.उपा.आसूचना एवं सुरक्षा/भो/आ.48/25 दिनांक 23.12.2025 का उल्लंघन पाया गया। प्रथम दृष्टया आरोपी के विरुद्ध धारा 223 (ए) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जब्त सामग्री
01 बड़ा रोलर – लगभग 1000 मीटर चाइनीज मांझा
04 मध्यम रोलर – प्रत्येक में 500 मीटर (कुल 2000 मीटर)
11 पैकेट चाइनीज मांझा – प्रत्येक पैकेट में 200 मीटर (कुल 2200 मीटर)

कुल जब्त चाइनीज मांझा – लगभग 5200 मीटर
अनुमानित कीमत – लगभग ₹30,000

सराहनीय भूमिका

इस सफल कार्रवाई में थाना अयोध्यानगर की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसमें
थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे,
उनि सुदील देशमुख, उनि विजय सिंह, उनि जयवीर सिंह बघेल, सउनि मनोज सिंह कछवाहा,
प्र.आर. 316 भागवत सिंह कुशवाह, प्र.आर. 2638 सुदीप राजपूत, प्र.आर. 1177 अमित व्यास,
प्र.आर. 3178 बृजेश सिंह, प्र.आर. 2233 रूपेश जादौन, प्र.आर. 2307 दिनेश मिश्रा,
आर. 234 हतेन्द्र सागर, आर. 4063 पुष्पेन्द्र सिंह, आर. 4548 मनमोहन मेहरा शामिल रहे।

Related Articles