कुख्यात राजू ईरानी की तलाश में 6 राज्यों की पुलिस, भोपाल से देशभर तक फैला नेटवर्क खंगाल रही जांच एजेंसियां

Bhopal . भोपाल में सक्रिय कुख्यात अपराधी राजू ईरानी और उसके गिरोह की तलाश अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच चुकी है। राजधानी भोपाल की अमन कॉलोनी स्थित ईरानी डेरा से जुड़े अपराधों के बाद 6 राज्यों की पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की खोज में जुटी हुई है। डेरा प्रमुख राजू ईरानी सहित कुल 5 आरोपी फिलहाल फरार हैं, जबकि गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ में गिरोह के संगठित नेटवर्क और काम करने के तरीके का खुलासा हुआ है।

देशभर में फैला है ईरानी गिरोह का नेटवर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि वारदात के बाद यह गिरोह भोपाल में नहीं रुकता, बल्कि अलग-अलग राज्यों में फरारी काटता है। नर्मदापुरम, देवास, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और छत्तीसगढ़ को इसके प्रमुख ठिकाने बताया जा रहा है। गिरोह के सदस्य महीनों तक “सफर” पर रहते हुए चोरी, लूट और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं।

संरक्षण देने वालों का डेटा जुटा रही पुलिस
भोपाल पुलिस अब उन लोगों की पहचान में जुटी है, जो अलग-अलग राज्यों में ईरानी गिरोह को शरण और संरक्षण देते हैं। पुलिस को शक है कि कुछ रिश्तेदार और संपर्क सूत्र आरोपियों को ठिकाने बदलने, रहने और माल छिपाने में मदद करते हैं। अन्य राज्यों से कई रिश्तेदार भोपाल आकर अमन कॉलोनी के आसपास शरण लेते रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों से नेटवर्क उजागर
अब तक गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में यह भी सामने आया है कि चोरी और लूट का माल सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग युवक तैनात रहते हैं। गिरोह में जिम्मेदारियां पहले से तय होती हैं, जिससे पुलिस की पकड़ से बचा जा सके।

अमन कॉलोनी के डेरे पर प्रशासन की नजर
राजू ईरानी के अमन कॉलोनी स्थित डेरे की जमीन और भवन से जुड़े कागजात खंगाले जा रहे हैं। नगर निगम भोपाल ने भवन अनुमति, भूमि स्वामित्व और संभावित अतिक्रमण की जांच शुरू कर दी है। यदि निर्माण नियम विरुद्ध पाया गया, तो बुलडोजर कार्रवाई की भी पूरी संभावना जताई जा रही है।

2014 की आगजनी के बाद चर्चा में आया था डेरा
ईरानी डेरा वर्ष 2014 में 39 घरों में हुई आगजनी की घटना के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर चर्चा में आया था। इसके बाद से ही यह इलाका पुलिस और प्रशासन के रडार पर बना हुआ है।

फरार आरोपियों की तलाश तेज
फिलहाल पुलिस राजू ईरानी, सालिक, गुलाब ईरानी और सबदर सहित अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। अलग-अलग राज्यों की पुलिस से समन्वय कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Exit mobile version